अंबिकापुर/बतौली। दशहरे की रात एक बार फिर शैक्षणिक माहौल को असामाजिक तत्वों ने कलंकित कर दिया। अज्ञात उपद्रवियों ने बतौली बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ मचाई और विद्यालय की संपत्ति को भारी नुकसान पहुँचाया।

गौरतलब है कि 30 सितंबर को ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में इसी प्रकार की घटना हुई थी, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था। अब ठीक उसी अंदाज में बालक हायर सेकेंडरी स्कूल को निशाना बनाते हुए उपद्रवियों ने दीवार फांदकर और छत के सहारे कक्षाओं में प्रवेश कर तांडव मचाया।

मिली जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों ने प्रत्येक कक्षा में घुसकर टेबल बेंच तोड़े, पंखे क्षतिग्रस्त कर दिए तथा पेयजल प्रबंधन को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। नल, टंकी और पाइपलाइन को तोड़ने से विद्यालय में निस्तार और पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा टोटियाँ, ब्लैकबोर्ड और नोटिस बोर्ड भी तोड़ दिए गए। विद्यालय परिसर में लगे गमलों को उखाड़कर ऊँचाई से फेंक दिया गया, जिससे वातावरण अस्त-व्यस्त हो गया।

प्रधानाचार्य  प्रसन्ना केरकेट्टा  ने घटना पर गहरा अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय जैसे पवित्र स्थल पर इस प्रकार की घटनाएँ अत्यंत निंदनीय हैं। उन्होंने इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी है और प्रतिलिपि जिला मिशन समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को भी भेजी है।

मौके पर मौजूद शिक्षक विजय विश्वकर्मा, दिनेश सिंह और उमेश गुप्ता ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान मंदिर की भांति होते हैं, यहाँ विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ा जाता है। यह वही विद्यालय है जहाँ से पढ़े कई छात्र आज समाज में उच्च पदों पर पहुँचे हैं। ऐसी घटनाएँ दुखद और चिंताजनक हैं।।विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!