


अंबिकापुर।संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने 6 लाख रुपये की 1200 नशीली इंजेक्शन के साथ साला और जीजा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि कल शाम गस्त पर बतौली जा रहे थे। बेलकोटा बस स्टॉप पर दो व्यक्ति को दो बोरियों के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया। वाहन रोकने पर दोनों हड़बड़ाने लगे उनसे नाम पूछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम अनूप गुप्ता निवासी गोदरमाना जिला गढ़वा झारखंड बताया व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विनय गुप्ता निवासी पाटोली जिला सरगुजा बताया दोनों व्यक्तियों के पास रखें बोरे की तलाशी लेने पर एक बोरी में 600 नग REXOGESIC INJECTION व दूसरी बोरी में 600 नग AVIL INJECTION ज़ब्त किया। ज़ब्त इंजेक्शन की अनुमानित लागत 6 लाख रुपये आंकी है। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 सी के तहत गिरफ्तार कर आज विशेष न्यायालय अंबिकापुर पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया।































