भोपाल: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार से जा रही एक टूरिस्ट बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो सगी बहनों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना जिले के अजयगढ़ बाइपास पर मंगलवार सुबह उस समय हुई जब तीनों अष्टमी के अवसर पर एक मंदिर में पूजा कर अपने घर लौट रहे थे।

शव देखकर फूट-फूटकर रोए घरवाले

मृतकों की पहचान लालकरण (22), अंजलि (17) और अनारकली (12) के रूप में हुई है। तीनों चीमट से पद्मावती बड़ी देवन मंदिर दर्शन करने गए थे और लौटते समय हादसे के शिकार हो गए। बाइक लालकरण चला रहा था और वह दोनों लड़कियों का ममेरा भाई था। हादसे के बाद तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान तीनों ने ही दम तोड़ दिया। जानकारी लगने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद बस और बाइक को जब्त कर लिया है लेकिन बस का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!