
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के चौकी वाड्रफनगर क्षेत्र के एक दुखद घटना सामने आई है। पनसरा निवासी संगीता कनौजिया ने प्रेम प्रसंग के कारण उत्पन्न तनाव में आकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिवाकर ने चौकी वाड्रफनगर पहुंचकर मर्ग सूचना दर्ज कराई थी। उसने ने बताया कि उसकी भांजी संगीता कनौजिया ने सुबह 9:15 बजे पनसरा गांव के राजेश्वर पटेल के खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। प्राथमिक जांच और परिजनों के बयान के अनुसार, मृतिका संगीता का विवाह चलगली निवासी राजेश कुमार रजक से तय हुआ था। इसी बीच संगीता के प्रेमी, बसंतपुर निवासी आशीष कुशवाहा ने दोनों की फोटो मृतिका के होने वाले पति राजेश को भेज दी। इस वजह से संगीता का विवाह टूटने की कगार पर पहुंच गया। मानसिक तनाव और अपमान के कारण संगीता ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।घटना के बाद मृतिका का पोस्टमार्टम वाड्रफनगर अस्पताल में कराया गया, जहां डॉक्टर ने पीएम रिपोर्ट में संगीता की मृत्यु पानी में डूबने से और प्रकृतिक आत्महत्या के कारण होना बताया। इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष कुशवाहा के खिलाफ अपराध दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य तथ्यों की जांच अभी जारी है।