रायपुर/सूरजपुर। भैयाथान विकासखंड की जीवनरेखा कही जाने वाली गोबरी नदी पर टूटा पुल अब ग्रामीणों की परेशानी का कारण नहीं रहेगा। भटगांव विधायक एवं कैबिनेट मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े ने जनहित में बड़ा कदम उठाते हुए डुमरिया से गंगोटी मार्ग पर क्षतिग्रस्त गोबरी नाला पुल के मरम्मत कार्य को एक सप्ताह में प्रारंभ करने का सख्त निर्देश दिया है। साथ ही, ग्रामीणों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सात दिन के भीतर अस्थायी पुल निर्माण का काम शुरू करने की घोषणा की गई है।

पिछले दो महीनों से टूटे पुल के कारण खुटरापारा, डबरीपारा, गंगोटी और बांसापारा सहित 10 से अधिक ग्राम पंचायतों के हजारों लोग परेशान थे। रोजमर्रा की जरूरतें, बच्चों की शिक्षा और मरीजों का इलाज बाधित हो रहा था। लोगों को 20 किमी का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा था, जिससे किसानों और मजदूरों की आजीविका पर भी असर पड़ा।

मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े की त्वरित पहल से शुक्रवार को उनके प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने क्षतिग्रस्त स्थल का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग ब्रिज के अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल समाधान की घोषणा की। ग्रामीणों ने इस निर्णय का तालियों से स्वागत किया और मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्य में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!