

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमर सोत चौक जंगल के पास एक बड़ा हादसा हो गया। गिट्टी से भरा ट्राला (वाहन क्रमांक CG30-F-5617) अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया, जिससे नेशनल हाईवे 343 पर दोनों ओर से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।
घटना दोपहर लगभग 1 बजे की है। सूचना मिलते ही पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह सहित पुलिस और यातायात विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। ट्राले के पलटने से खुर्शीद अंसारी पिता शौकत अंसारी गढ़वा व राम परवेश चौबे पिता विनोद चौबे को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल बलरामपुर उपचार हेतु भेजा गया है।
प्रशासन द्वारा क्रेन और जेसीबी मंगवाकर रास्ता खाली कराने का प्रयास जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि करीब आधे घंटे से NH 343 पर जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।






















