Durg News: छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में अलग-अलग जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है. रायपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव जिला कोर्ट के बाद अब दुर्ग जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की भी धमकी मिली है. इसके बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. यह धमकी जिला न्यायालय की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई थी, जिसके सामने आते ही न्यायिक अधिकारियों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया.

कोर्ट परिसर कराया गया खाली
जैसे ही दुर्ग जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली वैसे ही तुरंत कोर्ट परिसर को खाली कराया गया. वहीं, वकीलों, कर्मचारियों और आम नागरिकों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

अधिवक्ता रवि शंकर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था. जैसे ही यह मेल सामने आया, न्यायालय प्रशासन सतर्क हो गया और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा और पूरे परिसर की सघन जांच शुरू की गई. पुलिस अधिकारियों ने न्यायालय भवन, रिकॉर्ड रूम, पार्किंग क्षेत्र, वकीलों के चैंबर और आसपास के इलाकों में गहन तलाशी ली. हालांकि शुरुआती जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.

दुर्ग डीएसपी अलेक्जेंडर किरो ने कहा कि यह एक अफवाह या शरारत भरा संदेश हो सकता है, लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच जारी है. उन्होंने ने बताया कि जिला न्यायालय में पहले से ही सप्ताह में एक बार नियमित सुरक्षा जांच की जाती है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!