

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर अनुविभाग में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी (SDM) राजीव जेम्स कुजुर और तहसीलदार पूनम रश्मि तिग्गा को उनके वर्तमान पदों से हटाते हुए नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इसके अतिरिक्त बलरामपुर एसडीएम आनंद राम नेताम को रामानुजगंज अनुविभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बताया कि राजीव जेम्स कुजुर को जिला कार्यालय बलरामपुर में उपस्थिति हेतु आदेशित किया है। आगामी आदेशों तक उन्हें कोई कार्य सौंपा नहीं गया है। उनकी जगह देवेंद्र कुमार प्रधान को राजपुर का नया अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है इसी प्रकार तहसीलदार पूनम रश्मि तिग्गा को स्थानांतरित करते हुए कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा, बलरामपुर में पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार कंवर को राजपुर का प्रभारी तहसीलदार के पद पर पदस्थ किया गया है।























