

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने सूचना का अधिकार व्यवस्था को और सुदृढ़ करते हुए राज्य सूचना आयोग में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अमिताभ जैन की नियुक्ति कर दी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ) द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 15 की उपधारा (3) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने यह नियुक्ति की है। अमिताभ जैन अपने कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से राज्य मुख्य सूचना आयुक्त का पद संभालेंगे।अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह नियुक्ति भारत के राजपत्र में प्रकाशित सूचना का अधिकार (केन्द्रीय एवं राज्य सूचना आयोग) नियम, 2019 के अंतर्गत की गई है। इन्हीं नियमों के अनुसार उनकी पदावधि, वेतन, भत्ते एवं अन्य सेवा शर्तें लागू होंगी।
प्रशासनिक हलकों में अमिताभ जैन की नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी होने के नाते उनके लंबे अनुभव से सूचना के अधिकार के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता और जवाबदेही को नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।























