देवघर: झारखंड में श्रावण मास में बाबा बैद्यनाथ धाम में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। देवघर-बासुकीनाथ मुख्य पथ पर स्थित जमुनिया चौक के पास कांवड़ियों से भरी एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई।  इस हादसे में कम से कम 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों श्रद्धालु घायल हुए हैं। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं हैं. जहां घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस और क्रेन की मदद ली गई. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और चालकों की लापरवाही की संभावना पर जांच कर रही है.

सांसद निशिकांत दुबे ने की 18 लोगों की मौत की पुष्टि

सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है कि ‘मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।’

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!