
सूरजपुर: राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सूरजपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है। तहसील कार्यालय सूरजपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी जुगेश्वर राजवाड़े को नामांतरण की प्रक्रिया के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
ACB की इस कार्रवाई से न केवल सरकारी दफ्तरों में चल रहे भ्रष्टाचार की पोल खुली है, बल्कि आम जनता में आक्रोश के साथ-साथ राहत की भावना भी देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि फरियादी की शिकायत पर ACB ने जाल बिछाया और रिश्वत की राशि लेते ही आरोपी बाबू को पकड़ लिया।फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।