
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरई घाट में एक गिट्टी लोड हाइवा में अचानक आग लग गई, जिससे राजपुर-कुसमी मार्गपर आवागमन बाधित हो गया।
दरअसल घटना के बाद सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। सड़क पर धुएं और आग की लपटों से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही शंकरगढ़ थाना पुलिस और पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। इस घटना के चलते सड़क पर फंसे वाहन चालकों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस व यातायात की टीम जल्द ही सड़क को खाली कराने और यातायात बहाल करने की कोशिश कर रहा है।