

बलरामपुर/राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर तहसील कार्यालय के पास सोमवार शाम करीब 5:30 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतक की पहचाना नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजपुर से बलरामपुर की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया गया है। मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक के मोबाइल फोन और बाइक के नंबर के आधार पर पहचान करने में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर राजपुर थाने में खड़ा कराया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है तथा फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी जाएगी।





















