
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी थाना में पदस्थ थाना प्रभारी ललित यादव सहित दो प्रधान आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रामलाल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो प्रधान आरक्षक विष्णुकांत मिश्रा और प्रांजुल कश्यप बिना पूर्व सूचना के दीगर राज्य पश्चिम बंगाल गए थे। वहां उन्होंने ऐसे कार्य किए, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी।“जिन परिस्थितियों में कार्रवाई अपेक्षित थी, वो न कर के उनके द्वारा दूसरे प्रकार की कार्रवाई की गई। संपूर्ण कार्रवाई थाना प्रभारी के निर्देश पर की गई थी।“
घटना की जानकारी मिलने पर पश्चिम बंगाल पुलिस से समन्वय कर प्रारंभिक जांच कराई गई, जिसमें प्रथम दृष्टया दोष प्रमाणित होने पर तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।