
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत पुराना पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार युवकों को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि राजपुर के पुराना पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार युवकों को स्कॉर्पियो ने सामने से टक्कर मार दी। घटना करीब 9.00 बजे आस पास की बताई जा रही है।टक्कर में एक युवक घायल हो गया उसके सर पर गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि युवक बाइक क्रमांक CG 15 EA 4713 में सवार होकर राजपुर की तरफ जा रहे थे वहीं स्कोर्पियो क्रमांक CG 15 DY 9795 राजपुर से अंबिकापुर की तरफ जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया वहीं स्कोर्पियो चालक मौके का फायदा देख स्कॉर्पियो ले कर अंबिकापुर की ओर फरार हो गया। स्थानीय पत्रकार ने बारियों चौकी प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह को सूचना दी, सूचना पश्चात बारियों चौकी के सामने घेराबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।