
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रनहत चौकी अंतर्गत मकरो नाला के पास एक यात्री बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। दुर्घटना में बस सवार यात्री बाल बाल बचे।कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार राजपुर से वाड्रफनगर की ओर जा रही आनंद नामक यात्री बस रनहत चौकी अंतर्गत प्रतापपुर की सीमा से लगे मकरो नाला के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई। दुर्घटना में यात्री बाल बाल बचे, कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है। सूचना पर रनहत चौकी प्रभारी उमेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करते हुए घायलों को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां घायलों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।