पांच आरोपी गिरफ्तार ,पुलिस ने किया न्यायालय में पेश

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम लक्ष्मणगढ़ के जंगल में गौ तस्करी का आरोप लगाते हुए आदिवासी युवक से मारपीट करने वाले आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं।पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि ग्राम केनापारा कुन्नी निवासी मन्नू पिता शाकिम (31वर्ष) अपने साथियों के साथ कोरबा जिले के हल्दीबाजार से बछड़ा खरीद कर वापस आ रहा था,तभी ग्राम लक्ष्मणपुर के जंगल में गौ तस्करी के शक में आरोपियों के द्वारा रास्ता रोक कर मारपीट किया गया। जिसमें आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपी दिनेश यादव पिता धनेश्वर(25 वर्ष), नेपाल यादव पिता रामभरोस यादव(32वर्ष), मोती यादव पिता स्व.रामप्रसाद(42 वर्ष), युवराज यादव पिता जगेश्वर प्रसाद यादव(27 वर्ष), गोल्डी गजोरिया पिता नारायण गजोरिया (42 वर्ष) को धारा एसटी एससी (3)(2)(5),296,115,351,126,190,191 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

खबर अपडेट की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!