

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गुरुवार दोपहर 11:30 बजे रिंग रोड चोपड़ापारा स्थित काली मंदिर के पास संचालित पेट्रोल पंप में काम करने वाली युवती भारती टोप्पो पिता हीरालाल (27 वर्ष) की उसके प्रेमी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र निवासी आरोपी जोगिंदर पैकरा और मृतका के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार को आरोपी युवती से मिलने पेट्रोल पंप पहुंचा। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ा और देखते ही देखते आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर बेरहमी से युवती पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल युवती मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर गई और अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पेट्रोल पंप और आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शी दंग रह गए। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद चाकू वहीं फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि उसे हिरासत में ले लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है।पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे शहर में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि दिनदहाड़े सार्वजनिक स्थल पर इस तरह की वारदात ने आखिर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल क्यों खड़े कर दिए हैं।






















