रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून फिलहाल ब्रेक मोड में नजर आ रहा है। बीते दो दिनों से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश नहीं हुई, जिससे गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। शनिवार और रविवार को रायपुर समेत कई इलाकों में चटक धूप खिली रही, जिससे आमजन बेहाल रहे।

हालांकि अब मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में मौसम के बदलने के संकेत दिए हैं। विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना है।

जारी अलर्ट के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बालोद, महासमुंद, बिलासपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, मुंगेली और दंतेवाड़ा जैसे जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन अन्य जिलों में बारिश तेज रहेगी। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे खराब मौसम में सतर्क रहें, और जब तक जरूरी न हो, खुले इलाकों में जाने से बचें।

छत्तीसगढ़ भारी बारिश अलर्ट को लेकर राज्य प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे मौसम की ताजा जानकारी पर नजर रखें और सावधानी बरतें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!