
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर रेस्ट हाउस में सोमवार को अंतर्राज्यीय पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण बार्डर मीटिंग आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश पर एसडीओपी रामअवतार ध्रुव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ से लगे सीमावर्ती राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। इसमें यूपी से निरीक्षक कमलेश पॉल (थाना प्रभारी बभनी), एमपी से उप निरीक्षक नीरज चौहान (चौकी प्रभारी डोभा, थाना बेढ़न), और झारखंड से उप निरीक्षक जनार्दन (थाना प्रभारी ढुर्की) शामिल थे। वहीं, वाड्रफनगर क्षेत्र के पुलिस अधिकारी भी इस अहम बैठक में मौजूद रहे।
इस बैठक के दौरान सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय अपराधों पर नियंत्रण के लिए ठोस रणनीति बनाई गई। अवैध गांजा, शराब, रेत परिवहन और मवेशी तस्करी जैसे मामलों में आरोपियों की धरपकड़ और वारंट तामिली की कार्रवाई में आपसी सहयोग पर बल दिया गया। तीनों राज्यों के बीच समन्वय के लिए एक संयुक्त व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया, ताकि सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान हो सके।बैठक में इस बात पर चिंता जताई गई कि सीमावर्ती क्षेत्रों में आरोपी एक राज्य से भागकर दूसरे राज्य में छिप जाते हैं। ऐसे में अंतर्राज्यीय समन्वय से अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में यह बैठक अहम मानी जा रही है।बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।