बलरामपुर/राजपुर। नगरीय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर प्री मानसून में ही नालियों की स्थिति मलवों से भरे होने के कारण बज बजाने लगी हैं जबकि अभी पूरी बरसात बाकी हैं वहीं नालियों सफाई के सम्बंध में जब नगर पंचायत राजपुर के मुख्य नगर पालिक अधिकारी रविन्द्र लाल से बात की गई तो बताया कि हमारे निकाय कर्मियों के द्वारा प्रतिदिन नालियों की सफाई की जा रही हैं साथ ही कुछ स्थानों पर नालियों पे अतिक्रमण किया गया हैं जिसके लिए पंचनामा बनाकर तहसील कार्यालय में लंबित हैं। जिसके चलते कुछ स्थानों पर सफाई कार्य नहीं हो पा रहा हैं जैसे ही राजस्व विभाग से अतिक्रमित करने वालो के विरुद्ध नोटिस तमिल होता हैं वैसे ही नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए सफाई कार्य कराया जाएगा।

निकाय क्षेत्र में नालियों के ऊपर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही की जाएगी।
नरेंद्र सिंह
नायब तहसीलदार, राजपुर।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!