नई दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को भीषण विमान हादसा हुआ था। इस हादसे में 297 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के 28 घंटे के भीतर ही विमान के ब्लैक बॉक्स को भी बरामद किया जा चुका है। ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद ही यह समझ आ पाएगा कि विमान के अंदर अंतिम क्षणों में क्या हो रहा था। इस बीच हादसे में मारे गए लोगों के सैंपल और उनके परिजनों के सैंपलों को मैच कर मरने वालों की पहचान की जा रही है। ऐसे में अब यह जानकारी सामने आई है कि विमान में सवाल 16 लोगों के डीएनए सैंपल मैच हुए हैं। अबतक कुल 9 लोगों के शवों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

डीएनए टेस्ट से हो रही मृतकों की पहचान

बता दें कि जो विमान क्रैश हुआ, उसमें 242 यात्री सवार थे, जिसमें से 241 यात्रियों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अन्य 56 लोगों की भी मौत हुई है। इस तरह कुल 297 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि इस हादसे के बाद विमान में सवार सभी लोग बुरी तरह जल गए। इसलिए शवों की पहचान कर पाना बेहद मुश्किल है। इस कारण मरने वाले लोगों के परिजनों को अहमदाबाद बुलाया गया है, ताकि डीएनए टेस्ट के जरिए लोगों की पहचान की जा सके। अब डीएनए टेस्ट के जरिए ही 16 लोगों की पहचान की गई है और उनके शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

ब्लैक बॉक्स की जांच से खुलेगा हादसे का राज?

बता दें कि लंदन जा रही बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से ही पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना की खबर सामने आने के तुरंत बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंच गए थे। अहमदाबाद में अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने भी घटनास्थल का दौरा किया था और घायलों से मुलाकात की थी। बता दें कि इस घटना के 28 घंटे के भीतर ही ब्लैक बॉक्स भी मिल चुका है, जिसकी जांच की जा रही है। अब ब्लैक बॉक्स की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि दुर्घटना की असल वजह क्या थी और विमान के कॉकपिट में अंतिम क्षणों में क्या हो रहा था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!