अंबिकापुर: भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने आज दो अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेते सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जिले में कड़ा संदेश देती है कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पहला मामला  सक्ति जिले के डभरा ब्लॉक के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) राजेन्द्र कुमार पटेल ने यात्रा भत्ते के भुगतान के एवज में 32,500 रुपये  की रिश्वत मांग की थी। शिकायतकर्ता उमेश कुमार चंद्रा  ने इस मांग को अस्वीकार किया और ACB को शिकायत की। जांच के दौरान ट्रेप लगाया गया और आरोपी से दूसरी किश्त के रूप में 15,000 रुपये  लेते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर धारा 7 P.C. एक्ट 1988 (संशोधित 2018) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

दूसरा मामला कोरिया जिले  के थाना पटना के एएसआई पी. टोप्पो और उसके सहायक  राजू कुमार देवांगन  को भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। शिकायतकर्ता शाह खान  ने बताया कि उनकी बेटी आशिया नाज को मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में चोट लगी थी। आरोपी ने अंतिम रिपोर्ट तैयार करने और इलाज के खर्च का प्रबंध कराने के नाम पर 15,000 रुपये  की रिश्वत मांगी, जिसमें से 3,000 रुपये एडवांस ले लिए। ट्रेप के दौरान 12,000 रुपये की दूसरी किश्त लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ धारा 7 और 12 P.C. एक्ट 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इन दोनों मामलों में एंटी करप्शन ब्यूरो की सतर्कता और शिकायतकर्ताओं की जागरूकता ने समय रहते भ्रष्टाचार को बेनकाब किया। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई आम जनता को यह संदेश देने के लिए है कि रिश्वत लेने और देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!