

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र के उरांवपारा में सोमवार देर शाम हुई मारपीट की घटना के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लाठी-डंडा सहित अन्य सामग्री भी जप्त कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार निहाल खलखो ने थाना सीतापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने मोहल्ले के एक व्यक्ति को घर छोड़ने जा रहा था, तभी पुराने विवाद का बदला लेने की नीयत से हीरालाल कुजूर, छोटू खान, आशिक खान, सुहेल खान, जावेद अहमद, शाबीर हसन, अतीक खान समेत अन्य युवक कार, मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो वाहन से पहुंचकर लाठी-डंडे और लोहे के औजारों से मारपीट करने लगे।मामले में थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 462/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 191(1), 191(3), 190, 331(7) बीएनएस व एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(5)(क) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना में धारा 152 व 61 बीएनएस भी जोड़ी गई।
मुख्य आरोपी हीरालाल कुजूर को पुलिस ने तलब कर पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि 30 नवंबर को उरांवपारा में शादी समारोह के दौरान हुए विवाद का बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की योजना बनाई थी।हीरालाल की निशानदेही पर पुलिस ने क्रमशःछोटू खान, आशिक खान, सुहेल खान, अनिल कुजूर, रेसालत खान, बाबू आलम, फैजुल्ला खान, मोहसीन खान, मोहम्मद मुरतजा, जावेद अहमद, शाबीर हसन और अतीक खान को गिरफ्तार कर लिया।कुल 13 आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
प्रकरण में थाना सीतापुर व साइबर सेल की संयुक्त टीम थाना प्रभारी निरीक्षक सी.आर. चंद्रा, उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, बतौली टीआई सी.पी. तिवारी, साइबर सेल के प्रआर भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, जयदीप सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, राहुल केरकेट्टा, रमेश राजवाड़े, रमन मंडल, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, नितिन सिन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।






















