रायगढ़। जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक तोते के उड़ जाने पर भाइयों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई। यह घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। झगड़े में मंझला भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसके शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम टेरम निवासी परमेश्वर बंजारे (36 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि वे तीन भाई हैं और सबसे बड़ा भाई ईश्वर बंजारे अपने घर में एक तोता पालकर रखता था। शुक्रवार (17 अक्टूबर) को वह तोता पिंजरे से उड़ गया। तोते को खोजने के लिए परमेश्वर बाहर निकला, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी तोता नहीं मिला। जब वह घर लौटा, तो उसकी भाभी गीता बंजारे ने तोते के बारे में पूछा। परमेश्वर ने बताया कि तोता नहीं मिला, जिस पर भाभी नाराज हो गईं और बात बढ़ने लगी।

थोड़ी ही देर में बड़ा भाई ईश्वर बंजारे अपने बेटों हरिशंकर और यशवंत बंजारे के साथ पहुंच गया। उन्होंने परमेश्वर पर तोता न खोजने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। यशवंत ने घर में रखे डंडे से हमला कर दिया, जिससे परमेश्वर के पीठ, सिर, घुटने और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं।

परमेश्वर की पत्नी ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों — ईश्वर, हरिशंकर और यशवंत बंजारे — के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!