बलरामपुर:  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा, पहाड़ी कोरवा, पण्डों परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। विकासखंड रामचन्द्रपुर के ग्राम सनावल की पण्डो महिला  फूलमती पण्डो जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती है जो गंभीर रक्ताल्पता की शिकार थी और उसे ‘ए’-पॉजिटिव खून की सख्त जरूरत थी। परन्तु अस्पताल के ब्लड बैंक में इस ग्रुप का खून उपलब्ध नहीं था। इस दौरान जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश रवि ने अपना खून महिला को दिया, वर्तमान में महिला स्वस्थ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक ने डॉ. रमेश रवि के इस जनहित कार्य की सराहना की और कहा कि उन्होंने खून देकर मिसाल पेश किया है, उनके इस सराहनीय कार्य से दूसरे लोग भी जागरूक होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक संचालित है, जिस हेतु समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रक्तदान के पूण्य कार्य में अपनी सहभागिता बढ़ाएं ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!