
लखनपुर ( प्रिंस सोनी): छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के द्वारा 20 माह में बिजली की दरों में प्रति यूनिट 80 पैसों की बढ़ोतरी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लखनपुर के द्वारा देव तालाब के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम के नाम जे ई सचिन कुजूर को ज्ञापन सौंपा है और भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाए गए बिजली बिल दरों को वापस लेने मांग की गई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान और जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लखनपुर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा 16 जुलाई दिल बुधवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के द्वारा 20 माह में बिजली की दरों में प्रति यूनिट 80 पैसे की बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई रैली के माध्यम से सहायक अभियंता कार्यालय पहुंच के सचिन हजूर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा गया है। भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाए गए बिजली बिल दरों को वापस लेने मांग किया गया है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस प्रदेश सदस्य विक्रमादित्य सिंहदेव,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव, कांग्रेस नेता रमेश जायसवाल दिनेश तायल ,शराफत अली, इरशाद खान, मंडल अध्यक्ष जगरोपण यादव, मुकेश सिंह ,सूरज सिंह, अजर राम चौधरी जसीमुद्दीन खान, वीरेंद्र सहदेव भानु राजवाड़े, मुजीब खान, राम सुजान द्विवेदी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।स्थानीय लोगों के द्वारा लखनपुर के सचिन खजूर के ब्लॉक मुख्यालय में निवास नहीं करने पर भी सवाल उठाया गया।