सूरजपुर: सूरजपुर जिले में मतदाता सूची के अद्यतन एवं मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। तहसील ओडगी में बीएलओ की बैठक आयोजित कर फॉर्म-6 कलेक्शन की समीक्षा की गई। इस दौरान बीएलओ नो-मैपिंग मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए तथा लॉजिकल त्रुटियों के सुधार हेतु को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इसी क्रम में तहसीलदार की उपस्थिति में जनपद सभा कक्ष, भैयाथान में समस्त बीएलओ के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में फॉर्म-6 का कलेक्शन एवं ऑनलाइन एंट्री,नो-मैपिंग मतदाताओं को नोटिस ,लॉजिकल त्रुटि सुधार, अन्य संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

वहीं स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अघिना सलका (तहसील भटगांव) में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा विद्यालय में 27 बच्चों को चिन्हांकित कर फॉर्म-6 का वितरण किया गया। इसके साथ ही तहसील भटगांव के बतरा में मतदाता जागरूकता के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें फॉर्म-6 हेतु 120 बच्चों को चिन्हांकित कर फॉर्म वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त सरस्वती शिशु मंदिर, जरही में बच्चों को फॉर्म-6 की जानकारी दी गई। यहां 17 बच्चों को चिन्हांकित कर फॉर्म-6 का वितरण किया गया।इन गतिविधियों के माध्यम से जिले में मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन करने के साथ-साथ युवा मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में प्रभावी पहल की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!