CG News: केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को निरस्त करके उसके स्थान पर रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) (वी-बी जी राम जी) लेकर आई है. कांग्रेस योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने को लेकर विरोध कर रही है. देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में 11 जनवरी को कांग्रेस एक दिन का उपवास और प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करेगी. इसे ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ नाम दिया गया. अब बीजेपी ने उनके इस प्रदर्शन पर निशाना साधा है.

कांग्रेस पर साधा निशाना
सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वी-बी जी राम जी का विरोध कर रही कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधा है. एक मिनट का वीडियो का जारी करके कई सवाल पूछे और कड़ा प्रहार किया है. वीडियो में पूछा गया कि आपने कभी सोचा है, आखिर मनरेगा की जगह VB-GRAM G आने से इतना हंगामा क्यों? सरकार ने ऐसा क्या कर दिया, जो विपक्ष बौखलाया हुआ है?

इसी वीडियो में आगे लिखा कि जबकि सच्चाई ये है, स्कीम वही है, मकसद वही है, बस सिस्टम बदला है. मनरेगा में साल में सिर्फ 100 दिन काम की गारंटी थी. VB-GRAM G में अब साल में 125 दिन काम की गारंटी है. मनरेगा में रजिस्टर भरे जाते थे, जेबें भरी जाती थीं. मजदूर का हक रास्ते में ही गायब हो जाता था. VB-GRAM G में नो घोस्ट बेनिफिशयरी बायोमेट्रिक, मोबाइल एप से रियल टाइम हाजिरी. VB-GRAM G की खूबियां बताते हुए वीडियो में बताया गया कि काम से लेकर भुगतान तक सब कुछ ऑनलाइन जिओ टैगिंग के साथ एआई मॉनिटरिंग भी होगी. तो फायदा किसे ? सीधा मजदूर भाइयों को.

‘विपक्ष को दिक्कत नाम से नहीं, भ्रष्टाचार पर…’
वीडियो के आखिरी में विपक्ष पर प्रहार करते हुए लिखा कि फिर सवाल ये है पारदर्शिता से विपक्ष को दर्द क्यों? नाम पर विवाद? गांधी जी तो खुद रामराज्य का सपना देखते थे, उन्हें राम के नाम से दिक्कत क्यों होगी? असल में दिक्कत नाम से नहीं भ्रष्टाचार पर हुए वार से है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!