
बिहार/पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक हो रही हत्याओं ने पुलिस प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है. इस बार बदमाशों ने स्थानीय बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार (12 जुलाई) की रात को पुनपुन प्रखंड के पीपरा थाना क्षेत्र स्थित शेखपुरा गांव में बदमाशों ने बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट को गोलियों से भून दिया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने बीजेपी नेता को 4 गोलियां मारीं. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में पटना एम्स में भर्ती कराया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई. मृतक सुरेंद्र केवट अपने परिवार के साथ शेखपुरा गांव में रहते थे. वह पुनपुन के भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके थे. बीजेपी नेता होने के साथ ही ग्रामीण पशु चिकित्सक थे और खेती-किसानी भी किया करते थे. पद पर नहीं होने के बावजूद वह राजनीतिक रूप से क्षेत्र में काफी सक्रिय थे. बताया जा रहा है कि शनिवार रात को वह खाना खाकर गांव से बाहर स्टेट हाइवे-78 के किनारे स्थित अपने खेत पर गए हुए थे. वापस घर आने के लिए वे जैसे ही सड़क पर आए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. वहीं गोलियों की आवाज पर स्थानीय लोग वहां दौड़कर पहुंचे तो बीजेपी नेता को जमीन पर घायल पड़ा हुआ देखा. सूचना मिलने पर परिजन वहां पहुंचे और तुरंत उन्हें पटना एम्स लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना पर थानाध्यक्ष आरके पाल ने बताया कि परिजन द्वारा लिखित शिकायत के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.