BJP Candidates List: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने इस बार कई जाने माने और बड़े नेताओं का टिकट काट दिया है. इनमें कई विधायकों और मंत्री भी शामिल हैं. बीजेपी ने नंद किशोर यादव का टिकट काट दिया है. वो सात बार के विधायक रहे हैं. नंद किशोर की जगह पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा को टिकट दिया गया है.

इन बड़े चेहरों को ‘पत्ता कटा’

बीजेपी ने इस बार मंत्री मोतीलाल प्रसाद का रीगा से टिकट काट दिया है. पार्टी ने रीगा से इस बार बैद्यनाथ प्रसाद को मैदान में उतारा है. वहीं औराई से रामसूरत राय का टिकट काट गया है. राय की जगह रमा निषाद को इस बार औराई से टिकट दिया है. रमा निषाद तीन दिन पहले ही पार्टी में शामिल हुई थीं. रमा निषाद पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं.
छवि

छवि
छवि
छवि

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!