
अंबिकापुर।सरगुजा संभाग में नीलगिरी के पेड़ों की अवैध कटाई और तस्करी पर पुलिस व प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर और सरगुजा के सीतापुर इलाके में संयुक्त रूप से छापेमारी कर लकड़ी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई।

बिश्रामपुर में SECL (दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड) की नर्सरी से नीलगिरी के पेड़ों की अवैध कटाई की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लकड़ी से लदे एक ट्रैक्टर और ट्रॉली को जब्त किया गया। यह कार्यवाही SECL प्रबंधन की शिकायत पर की गई। इसी तरह, सीतापुर के मंगारी गांव में भी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली को लकड़ी समेत जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार, यूपी के माफिया संगठित तरीके से हजारों नीलगिरी के पेड़ों की कटाई कर ट्रकों में भरकर उत्तर प्रदेश भेज रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बीते दो माह में इलाके से हजारों पेड़ काटे जा चुके हैं, लेकिन तस्करी में लिप्त माफिया अब तक जेल नहीं पहुंचे हैं, जिससे उनके हौसले और अधिक बुलंद हैं।