

बिलासपुर। नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और अपराधमुक्त बनाए रखने के लिए बिलासपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए 100 नगर सैनिकों सहित कुल 800 पुलिसकर्मियों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती की जाएगी।
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। डायल 112, पेट्रोलिंग पार्टियों, इंटरसेप्टर और स्पीड रडार से लैस वाहनों के माध्यम से हुड़दंगियों पर नजर रखी जाएगी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।
31 दिसंबर की शाम से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस टीमें तैनात कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। हुड़दंग या शांति भंग करने वालों के खिलाफ बीएनएस की धारा 189 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जानलेवा स्टंट करने पर वाहन जब्त किए जाएंगे, वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई होगी। अभद्र व्यवहार करने वालों पर बीएनएस की धारा 74 और 79 के तहत सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सड़क हादसों को रोकने के लिए एक सप्ताह पहले से शहर और ग्रामीण इलाकों में सघन वाहन जांच की जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, अड्डेबाजी करने और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। चाकूबाजी जैसी घटनाओं में संलिप्त बदमाशों पर गंभीर धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।
1 जनवरी 2026 को धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए वहां भी पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इन स्थलों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। नए साल के आयोजनों को लेकर पार्टी आयोजकों, रिसॉर्ट और होटल संचालकों को पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही 31 दिसंबर की शाम से शहर के विभिन्न इलाकों में डीजे और पार्टी स्थलों की निगरानी की जाएगी। तेज आवाज में डीजे बजाने पर कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत डीजे जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि नए साल का जश्न कानून के दायरे में रहकर मनाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।






















