बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे किनारे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर युवक की बाइक भी करीब 30 मीटर दूर क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी मिली। पुलिस के अनुसार, हादसा किसी अज्ञात वाहन के ठोकर मारने से हुआ हो सकता है, जिससे युवक बाइक से गिरकर झाड़ियों के बीच जा गिरा।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की तलाशी ली और पाया कि बाइक क्रमांक CG-07 CM-6136 गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त थी। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक पर वाहन की टक्कर हुई और इससे वह बाइक से उछलकर दूर जा गिरा। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चूरी भेज दिया।

अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसकी पहचान कर परिजनों तक जानकारी पहुँचाने की कोशिश कर रही है। मामले की जांच मस्तूरी थाना पुलिस कर रही है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।

चौकस पुलिस टीम ने आसपास के CCTV और गवाहों से जानकारी जुटाने का काम भी शुरू कर दिया है। मृतक युवक के परिजनों को सूचित करने के साथ ही पुलिस दुर्घटना की वास्तविक वजह का पता लगाने में जुटी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!