

बिलासपुर। शहर के 36 मॉल स्थित रिलायंस स्मार्ट (जियो मार्ट) में लगातार सामान कम होने की शिकायतों के बाद आखिरकार बड़ा पर्दाफाश हुआ। सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्टोर में कस्टमर सर्विस असिस्टेंट (CSA) के रूप में तैनात प्रकाश मनहर (30 वर्ष, पिता भगतराम मनहर, निवासी जैजैपुर, जिला जांजगीर-चांपा) को चोरी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, प्रकाश मनहर पिछले 6 महीनों से योजनाबद्ध तरीके से चोरी कर रहा था। वह ग्राहकों के बिल में कम मात्रा दिखाकर वास्तविक में अधिक सामान बाहर निकालता था और उसे अपने घर में जमा कर बाद में बेच देता था। इस तरह स्टोर के माल का लगातार नुकसान हो रहा था।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में प्रकाश मनहर की हरकतें स्पष्ट रूप से पकड़ में आईं। फुटेज और शिकायतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि स्टोर प्रबंधन की मदद से चोरी की जांच की गई और अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी स्पष्ट की जा रही है।
इस मामले ने रिटेल सेक्टर में कर्मचारियों की ईमानदारी और निगरानी की आवश्यकता को फिर से उजागर कर दिया है। बिलासपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत थाने को दें ताकि बड़े नुकसान से बचा जा सके।
अदालत में पेशी के बाद आरोपी पर चोरी और स्टोर संपत्ति के साथ छेड़छाड़ के आरोप तय किए जाएंगे। मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है।






















