
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के कोईरा घाट और डूमरखी पंचवटी ढाबा के पहले मोड़ पर बुधवार को देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। अज्ञात पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार शिवमंगल दीपचंद (25 वर्ष), निवासी ग्राम परती, थाना पस्ता, गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का पैर दो से तीन जगहों से टूट गया।हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी सक्रिय हुई। नवीन यादव, अमित यादव, हरीश यादव के साथ हाईवे पेट्रोलिंग टीम के गिरवर प्रसाद और अमित मिंज ने मिलकर त्वरित राहत कार्य करते हुए एम्बुलेंस बुलवाया और घायल युवक को जिला चिकित्सालय भिजवाया। वहां से अंबिकापुर रेफर किया गया है ।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार पिकअप वाहन की तलाश जारी है।