

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत भगवतपुर मोड़ के पास 15 अगस्त की शाम बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन दुर्घटना स्थल पर छोड़कर फरार हो गया।पुलिस पूरे मामल की जांच में जुटी।
जानकारी के अनुसार ग्राम बहोर थाना जशपुर निवासी श्रवण कुमार पिता बिट्टू बारगाह (25 वर्ष) और सरहु पिता लाल देव बारगाह (20 वर्ष) बाइक क्रमांक CG 14 NH 9724 से अपनी बुआ के घर बचवार घूमने आए थे। खाना खाने के बाद दोनों वापस लौट रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 7:30 बजे भगवतपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करते हुए शव को मर्चुरी भिजवाया।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।






















