
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदार में बाइक और अज्ञात पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 9 बजे ग्राम भदार के पास बाइक और अज्ञात पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार शंकरगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं वे राजपुर के परसागुड़ी से शंकरगढ़ की ओर वापस जा रहे थे तभी कुसमी की ओर से आ रहे अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी। पिकअप वाहन चालाक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।शंकरगढ़ भैरवपुर निवासी बुधराम कुजूर पिता बीरबल कुजूर ( 24 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो युवक छोटेलाल और अजय गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने घायलों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। जहां से दोनों घायलों की स्थिति गंभीर देख दोनों को जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।