जशपुर: जशपुर जिले के थाना बगीचा क्षेत्र के झगरपुर-तितली पहरी रोड में हुई लूट की गुत्थी को जशपुर पुलिस ने महज़ 48 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त लाल रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार को जप्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार प्रदीप नागेश (19 वर्ष) निवासी ग्राम कोट, थाना बतौली ने 3 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे वह अपने दो साथियों के साथ फूफा के घर से लौट रहा था। झगरपुर-तितली पहरी जंगल रोड के पास अचानक एक लाल स्विफ्ट डिजायर कार (क्रमांक CG14MR 8526) उसके सामने आकर रुकी। कार से दो युवक निकले और उसे डंडे से पीटने लगे। एक आरोपी ने उसका मोबाइल लूट लिया और मोटरसाइकिल (CG13UE0132) लेकर भाग गया, जबकि दूसरा आरोपी उसे कार में जबरन बैठाकर 2-3 घंटे तक घुमाता रहा और बाद में बगीचा तिराहा के पास छोड़कर फरार हो गया।

थाना बगीचा पुलिस ने तुरंत बीएनएस की धारा 126(2), 140(2), 309, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़ित के बयान और लाल रंग की कार के आधार पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी टीम की मदद से आरोपियों का पता लगाया। जांच में पता चला कि स्विफ्ट कार झगरपुर निवासी कैलाश यादव उर्फ कृष्णा यादव (25 वर्ष) की है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे बगडोल के पास से पकड़ा और उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी पहलू राम (32 वर्ष) निवासी रायकेरा को भी गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई हीरो ड्रीम युवा मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद किया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संतलाल आयाम, सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र मिंज, अनिल कुमार कामडे, और आरक्षक मुकेश पांडे की अहम भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि बगीचा क्षेत्रांतर्गत हुए एक लूट की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से लूट की मोटर सायकल व मोबाइल फोन को बरामद कर , लूट में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जप्त करते हुए, उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!