

बीजापुर: बीजापुर पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। थाना नैमेड़, कोबरा 210 और थाना भोपालपट्टनम की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 7 माओवादी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, नैमेड़ थाना और कोबरा 210 की संयुक्त टीम कांडका–जपेली के जंगल में सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इसी दौरान जवानों ने 5 माओवादी आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों के पास से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर समेत कई संवेदनशील विस्फोटक सामग्री मिली है।
वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र के मट्टीमरका मार्ग पर रूटीन चेकिंग के दौरान हुई, जहां पुलिस टीम ने 2 माओवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर और कार्डेक्स वायर बरामद हुए। जांच में पता चला कि दोनों आरोपी माओवादी संगठन के लिए विस्फोटक सामग्री सप्लाई करने का काम कर रहे थे।बीजापुर पुलिस की इन संयुक्त कार्रवाईयों से माओवादी नेटवर्क को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।





















