Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव में नतीजों का कुछ ही देर बाद रुझान आने लगे हैं. मंत्रियों, बाहुबलियों, उनके परिवारों और भोजपुरी सितारों से लेकर कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. सभी की निगाहें उनकी सीटों पर टिकी हुई हैं. आज मतगणना के बाद यह तय हो जाएगा कि जनता ने इस बार किसे सत्ता की कुर्सी सौंपी है. इस चुनाव में नीतीश सरकार के 29 मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं.

तारापुर- सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम, बीजेपी)
राघोपुर- तेजस्वी यादव (राजद)
महुआ- तेज प्रताप यादव (जेजेडी)
अलीपुर- मैथिली ठाकुर (बीजेपी)
मोकामा- अनंत सिंह (जेडीयू)

धमदाहा- लेशी सिंह, मंत्री
कटिहार- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम
सिकंदरा- उदय नारायण चौधरी, पूर्व स्पीकर
कटिहार- शकील अहमद, कांग्रेस विधायक दल नेता
कुटुंबा-राजेश राम, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

चनपटिया- मनीष कश्यप (जन सुराज पार्टी)
छपरा- खेसारीलाल यादव (RJD)

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!