पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में करीब 25 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी गई है। हालांकि, महागठबंधन के अन्य घटक दलों के साथ सीट बंटवारे पर अभी मुद्दा बना हुआ है, जिसके निपटारे के बाद ही बाकी उम्मीदवारों की घोषणा होगी।

दिल्ली में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी डिजिटल माध्यम से जुड़े थे। पार्टी की तरफ से केसी वेणुगोपाल और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। पार्टी अध्यक्ष खरगे अभी स्वस्थ हैं और बेंगलुरु में इलाज करवा रहे हैं, जबकि राहुल गांधी फिलहाल दक्षिण अमेरिका के दौरे पर हैं।

सूत्रों की मानें तो जिन सीटों पर उम्मीदवार तय किए गए हैं, वे वे सीटें हैं जिन्हें कांग्रेस जीतने के लिए मजबूत मान रही है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने कहा कि महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ फाइनल सीट शेयरिंग के बाद ही पूरी सूची का ऐलान होगा। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने भी कहा कि बातचीत के बाद ही सीट बंटवारे की घोषणा की जाएगी।

मंगलवार को हुई इस बैठक का मकसद कांग्रेस को स्पष्ट तौर पर चुनाव के लिए तैयार करना है। पार्टी की कोशिश है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे की खींचतान जल्द खत्म हो और वे अपने प्रत्याशियों पर फोकस कर सकें। बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे और मतगणना 14 नवंबर को।

इस बार कांग्रेस ने अपनी अधिकांश मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट देने की योजना बनाई है ताकि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अनुभवी और मजबूत हों। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था और अब उनकी कोशिश 50 से 60 सीटों पर लड़ने की है।

परिणामस्वरूप, कांग्रेस की यह सीटों पर घोषणा पार्टी की चुनावी तैयारी के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जो महागठबंधन की मजबूती और समन्वय में मदद करेगा। राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि जल्द ही महागठबंधन के घटक दल सीट बंटवारे के मुद्दे पर समाधान निकालेंगे और फिर पूरी गठबंधन सूची जारी की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!