जशपुर: धान खरीदी सीजन में अवैध धान तस्करी पर शिकंजा कसते हुए जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे छह पिकअप वाहनों में भरी 152 क्विंटल अवैध धान को पुलिस ने देर रात नाकाबंदी के दौरान पकड़ा। कुल 380 बोरी धान जप्त कर पुलिस ने इसे आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया। तस्करी पर लगातार नजर रखते हुए जशपुर पुलिस अब तक 20 वाहनों से 1084 क्विंटल अवैध धान जब्त कर चुकी है।

ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का सीजन चालू होते ही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस , सरहदी राज्यों से धान की आमद पर रोक लगाने हेतु, लगातार सरहदी क्षेत्रों पर नजर रखी हुई है, व अवैध धान परिवहन पर निरंतर कार्यवाही भी कर रही है। पुलिस के द्वारा अबतक चार ट्रक व 16 पिकअप वाहन से कुल 1084 क्विंटल धान को पकड़, कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। इसी क्रम में दिनांक 07.12.25 की रात्रि में सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस के द्वारा झारखंड राज्य से धान ला रहे 06 पिकअप वाहन को पकड़ने में सफलता मिली है।

दरअसल 07 दिसम्बर की रात्रि लगभग 1.00 बजे सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम जरिया के सिकटाटोली के ग्रामीण रास्ते से कुछ पिकअप वाहन में भारी मात्रा में धान लोड है, जिसे कि वे झारखंड राज्य से लेकर आ रहे हैं। जिस पर पुलिस के द्वारा तत्काल मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, ग्राम जरिया, सिकटाटोली के ग्रामीण रास्ते पर नाका बंदी की गई थी, इसी दौरान रात्रि में कुल 06 संदिग्ध पिकअप वाहन आता दिखाई देने पर पुलिस के द्वारा घेरा बंदी कर , सभी छह पिकअप वाहन क्रमशः .JH 07-M -1257,CG -13AV – 3667,JH -01-FP -6134,JH -07- L – 6611,JH 01FF -3141 व CG -13- AN -1262 को रोका गया, पूछताछ पर पिकअप के वाहन चालकों के द्वारा अपना नाम क्रमशः 01.दिनेश साय, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम छोटा कुरंजा, जिला जशपुर,02. विजय प्रजापति उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम सन्ना, जिला जशपुर,3. रूपेश कुमार  उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जशपुर,04. राकेश राम उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम पुरना नगर जशपुर,05. सोनू कुमार, उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पुरना नगर, जशपुर 06. दिनेश भगत उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम घोलेंग , जशपुर का रहने वाला बताया गया। पुलिस के द्वारा जब पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो,JH 07-M -1257 में 70 बोरी धान,CG -13AV – 3667 में 65 बोरी धान,JH -01-FP -6134 में 60 बोरी धान,JH -07- L – 6611 57 बोरी धान,JH 01FF -3141 में 65 बोरी धान व CG -13- AN -1262 में 63 बोरी धान लोड मिला। पिकअप वाहन चालकों ने बताया कि वे धान को झारखंड राज्य स्थित ग्राम जारी से लेकर जशपुर आ रहे थे। पुलिस के द्वारा उनसे धान से संबंधित दस्तावेजों की मांग किए जाने पर उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा सभी 06 नग पिकअप वाहन से कुल 380 बोरी,152 क्विंटल धान को पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। जब्त मामले की कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, आरक्षक उपेन्द्र कुमार सिंह, रामप्रताप यादव, राजकेश्वर सिंह रवि राम, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख व रवि डनसेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस  छत्तीसगढ़ में अवैध धान आमद पर सतत निगाह रखी हुई है, सिटी कोतवाली क्षेत्र में, झारखंड से धान ला कर, जशपुर में खपाने की कोशिश कर रहे 06 पिकअप से 152 क्विंटल धान को पकड़ कर, कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है, अवैध धान के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।*

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!