मुंबई: लंबे इंतजार, हाई-वोल्टेज ड्रामा, दोस्ती-दुश्मनी और रोमांचक टास्क से भरे सफर के बाद रियलिटी शो बिग बॉस 19’ का विजेता आज रात तय हो जाएगा। अभिनेता सलमान खान ग्रैंड फिनाले में लाइव विजेता का नाम घोषित करेंगे और ट्रॉफी सौंपेंगे।

इस सीजन के टॉप-5 फाइनलिस्ट में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे शामिल हैं। दर्शकों की जबरदस्त वोटिंग के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है। देशभर में यह उत्सुकता बनी हुई है कि किसके सिर बिग बॉस 19 का ताज सजेगा।

दर्शकों के बीच फिनाले को लेकर खासा उत्साह है। मेकर्स ने जानकारी दी है कि टीवी दर्शक कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे से ग्रैंड फिनाले देख सकते हैं। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जियो सिनेमाऔर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर यह एपिसोड रात 9 बजे से उपलब्ध होगा।

इस सीजन की शुरुआत 24 अगस्त को हुई थी, जब 18 कंटेस्टेंट्स ने घर में प्रवेश किया था। पूरे सीजन में कई उतार-चढ़ाव, वाइल्ड कार्ड एंट्री और सरप्राइज एविक्शन देखने को मिले।

फिनाले में गौरव खन्ना अपनी साफ-सुथरी छवि और मजबूत गेम स्ट्रैटेजी के कारण सबसे बड़े फेवरेट माने जा रहे हैं। तान्या मित्तल अपनी दुबई लाइफस्टाइल और दिलचस्प कहानियों से चर्चा में रहीं, जबकि फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और अमाल मलिक ने भी लगातार दमदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है।आज रात तय हो जाएगा कि बिग बॉस 19की चमचमाती ट्रॉफी किसके नाम होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!