

नारायणपुर: अबूझमाड़ को शांत, उन्नत और नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने एक और अहम कदम बढ़ाया है। नारायणपुर पुलिस ने नक्सलियों के अघोषित राजधानी कहे जाने वाले कुतुल क्षेत्र के भीतर ग्राम आदिनपार में दूसरा नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप स्थापित किया है। यह कैंप थाना कोहकामेटा क्षेत्र अंतर्गत खोला गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस द्वारा लगातार “माड़ बचाओ” नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अंदरूनी इलाकों में नए कैम्प स्थापित कर सड़क, पुल-पुलिया और अन्य विकास कार्यों को गति दी जा रही है।पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 को घोर नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र के ग्राम आदिनपार में यह नवीन कैम्प स्थापित किया गया। इसका उद्देश्य नक्सल विरोधी अभियानों को मजबूती देना, कोहकामेटा–कच्चापाल–कुतुल–कोड़नार–धोबे एक्सिस में सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करना और विकास योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाना है।नवीन कैम्प की स्थापना से आसपास के गांव धुरबेड़ा, कोड़तामरका, फरसबेड़ा, गुमरका, एडसमेटा, रेकापाल और आदिनपार में सुरक्षा का माहौल बना है। साथ ही अब इन इलाकों में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की संभावनाएं बढ़ गई हैं।पुलिस ने बताया कि वर्ष 2025 में कुतुल समेत कई नक्सल प्रभावित और आश्रय स्थलों में लगातार कैम्प खोले गए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और विकास को मजबूती मिली है।
इस नवीन कैम्प की स्थापना में नारायणपुर पुलिस, डीआरजी, बस्तर फाइटर और आईटीबीपी की 53वीं, 41वीं, 29वीं व 45वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अभियान का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज पी. सुन्दराज, पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज अमित कांबले, आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षक नारायणपुर रोबिनसन गुरिया के निर्देशन में किया गया।






















