

नारायणपुर: नारायणपुर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत वर्ष 2025 में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस बल नारायणपुर द्वारा चलाए गए सघन अभियानों के दौरान जहां एक ओर नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई, वहीं दूसरी ओर जनसुविधा और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नए कैंप भी स्थापित किए गए।
पुलिस विभाग के अनुसार वर्ष 2025 में जिले में कुल 27 नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप खोले गए हैं। इनमें थाना ओरछा क्षेत्र में 12, थाना सोनपुर क्षेत्र में 7 तथा थाना कोहकामेटा क्षेत्र में 8 कैंप शामिल हैं। इन कैंपों की स्थापना से नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रशासनिक पहुंच और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है।
नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान वर्ष 2025 में जिले में 4.96 करोड़ के इनामी कुल 43 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें 3 सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM), 1 स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (SZCM), 3 मिलिट्री कंपनी कमांडर, 1 डिप्टी कंपनी कमांडर, 32 मिलिट्री कंपनी सदस्य, 1 एसीएम और 2 अन्य नक्सली शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक 21 मई 2025 को मुठभेड़ में कुख्यात CCM केशव राव उर्फ बसवराज सहित 27 नक्सली मारे गए थे। वहीं 22 सितंबर 2025 को हुई कार्रवाई में CCM कादरी नारायण रेड्डी उर्फ कोसा दादा और CCM रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू दादा भी मारे गए।इसके अलावा वर्ष 2025 में कुल 78 माओवादी नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है, जिनमें 2 एसीएम, 1 कंपनी सदस्य और 75 अन्य कैडर शामिल हैं।
नक्सल उन्मूलन नीति के तहत आत्मसमर्पण अभियान को भी बड़ी सफलता मिली है। जिले में वर्ष 2025 के दौरान 6.095 करोड़ के इनामी कुल 298 प्रतिबंधित माओवादी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें 14 DVCM, 22 मिलिट्री कंपनी सदस्य, 32 ACM, 18 PPCM, 9 पीडी टेक्निकल टीम सदस्य, 97 पीएम और 106 अन्य नक्सली शामिल हैं।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि लगातार चल रहे अभियानों, विकास कार्यों और पुनर्वास नीति के कारण नक्सल संगठन कमजोर हो रहे हैं और बड़ी संख्या में नक्सली मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। आने वाले समय में नक्सल मुक्त नारायणपुर के लक्ष्य को लेकर अभियान और तेज किया जाएगा।






















