बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के मुख्य आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया। पुलिस की एंड टू एंड कार्यवाही के तहत उड़ीसा से गांजा सप्लाई करने वाले मुख्य तस्कर को जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर 2025 की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोरबा से दो युवक अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बनारस जा रहे हैं। सूचना पर चौकी वाड्रफनगर प्रभारी उपनिरीक्षक धीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चौकी के सामने नाकाबंदी लगाई। रात्रि करीब 12.30 बजे शिव शक्ति महिंद्रा बस की तलाशी के दौरान दो युवकों नीतीश चंद्र (19) निवासी मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश एवं दीपक शर्मा (24 ) निवासी सोनभद्र, उत्तर प्रदेश के पास से कुल 4.200 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध क्रमांक 188/2025 पर मामला दर्ज किया गया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह गांजा उड़ीसा से खरीदा था और उसे उत्तर प्रदेश में बेचने जा रहे थे। मामले में आगे की जांच के दौरान पुलिस ने गांजा तस्करी के मुख्य आरोपी भगवान सेठी पिता श्याम सेठी निवासी थाना नारला, जिला कालाहांडी (उड़ीसा) की पहचान की।

पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन और चौकी प्रभारी धीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में टीम उड़ीसा रवाना हुई। टीम ने वहां पहुंचकर मुख्य आरोपी भगवान सेठी को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए वाड्रफनगर लाया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने 16,000 रुपये फोनपे के माध्यम से लेकर 4 किलो गांजा दिया था।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया। साथ ही आरोपी की चल-अचल संपत्ति की जानकारी एकत्रित कर उसे सीज करने की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!