Bhopal News: बंगरसिया क्षेत्र से CRPF के इंस्पेक्टर को नौकरी लगवाने के नाम पर वसूली करने के आरोप में CBI ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई के अनुसार, आरोपी इंस्पेक्टर अच्युतानंद आजाद ने सीआरपीएफ और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवारों से चयन कराने का झांसा देकर मोटी रकम वसूली थी. जांच में सामने आया कि उसने बिचौलियों के माध्यम से अपने बैंक खाते, अपनी पत्नी के बैंक खातों और अपनी साझेदारी फर्म परी तितली इंटरप्राइजेज के खाते में कई संभावित उम्मीदवारों से बड़ी रकम ट्रांसफर करवाई थी.

सीबीआई ने किया इंस्‍पेक्‍टर को गिरफ्तार

सीबीआई ने अच्युतानंद आजाद को 17 नवंबर की रात में गिरफ्तार किया था. इसके बाद 18 नवंबर को उसे सीबीआई मामलों के विशेष न्‍यायलाय, भोपाल की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजते हुए 20 नवंबर तक रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं. जांच एजेंसी के अनुसार, यह भी पता चला है कि आरोपी गवाहों को धमका रहा था और जांच को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा था.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!