MP : भावांतर योजना के तहत मध्य प्रदेश के लाखों किसानों के लिए आज का दिन राहत और खुशखबरी लेकर आया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंदसौर जिले में आयोजित अन्नदाता सम्मान समारोह के दौरान किसानों के खातों में सोयाबीन फसल की भावांतर राशि ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम में कुल 200 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में अंतरित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव चौथी किस्त के रूप में प्रदेश के 1 लाख 17 हजार किसानों को यह राशि प्रदान करेंगे। यह भुगतान उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने 20 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 के बीच सोयाबीन फसल का विक्रय किया था। उल्लेखनीय है कि MP भावांतर योजना के अंतर्गत इस बार पहली बार सोयाबीन फसल को शामिल किया गया है, जिससे किसानों को बाजार मूल्य और समर्थन मूल्य के अंतर की भरपाई हो सके।

अब तक प्रदेश में कुल 7 लाख 10 हजार किसानों को 1492 करोड़ रुपये की भावांतर राशि का भुगतान किया जा चुका है। सरकार का उद्देश्य किसानों की आय को स्थिर करना और उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ क्षेत्र को 69.50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। इनमें 51.91 करोड़ रुपये की लागत से मंदसौर-नीमच स्टेट हाईवे पर मल्हारगढ़ फोरलेन फ्लाईओवर का भूमि-पूजन, 5.53 करोड़ रुपये की लागत से पिपलिया मंडी समपार रेलवे अंडरब्रिज का भूमि-पूजन और 2.06 करोड़ रुपये की लागत से मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन रोड पुल का लोकार्पण शामिल है।

MP भावांतर योजना के तहत किए जा रहे ये भुगतान और विकास कार्य न केवल किसानों को आर्थिक संबल देंगे, बल्कि क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को भी मजबूत बनाएंगे। सरकार की यह पहल किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!