अंबिकापुर: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में लाठी-डंडे और लोहे के हथियारों से हुई मारपीट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी गोलू खान को पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस प्रकरण में 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  घटना 1 दिसंबर 2025 की है। प्रार्थी निहाल खलखो, निवासी उरांवपारा सीतापुर, जब अपने मोहल्ले के एक व्यक्ति को घर छोड़ने जा रहा था, तभी पुराने मामूली विवाद का बदला लेने की नीयत से आरोपियों ने टोकोपारा, उरांव मोहल्ला में लाठी, डंडा और लोहे के हथियारों से उस पर हमला कर दिया।प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 462/2025 दर्ज किया गया। मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(v-क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान नियमानुसार अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ी गईं।

पुलिस ने प्रकरण में शामिल सुहैल खान, रसालत खान, आसिफ खान, महफूज खान, अनिल कुशवाह, हिलाल खान, जावेद अहमद, फैजुल्ला खान, साबिर खान, अतिक खान, छोटू उर्फ समुन्दुद्दीन, मो. फरहान, मो. मुजाहिद, बिट्टू उर्फ ज्याला दास महंत, चंदन दास, वाजिद खान, महफूज आलम, हसरत उल्ला खान और आसिफ राजा उर्फ नफीस सहित 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था।इसी कड़ी में फरार आरोपी गोलू खान उर्फ अब्दुल समीम (उम्र 19 वर्ष), निवासी रायकेरा घासीपारा, थाना सीतापुर को 17 दिसंबर 2025 को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त लोहे की तलवार बरामद कर उसे विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी में थाना सीतापुर के प्रधान आरक्षक शांतलाल प्रजापति तथा आरक्षक दिलीप तिर्की, महेंद्र नाग और देवदत्त पैकरा की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!